अंगदान महत्व के लिए जागरुकता बढ़ाने की जरुरत-गहलोत
जयपुर, 13 अगस्त (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अंगदान करने को सबसे बड़ा उपहार बताते हुए कहा है कि इसके महत्व के लिए जागरुकता बढ़ाये जाने की जरुरत है।
श्री गहलोत ने विश्व अंगदान दिवस के मौके पर आज यह बात कही। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर आज एक घंटा अंगदान के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाएं और लोगों को इस नेक काम का संकल्प लेने के लिए प्रोत्साहित करें। उन्होंने कहा कि किसी के अंगदान करना सबसे बड़ा उपहार है और यह किसी के अनमोल जीवन को बचा सकता है।
इस मौके भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष डा सतीश पूनियां ने भी अंगदान को सबसे बड़ा दान बताते हुए कहा कि यह किसी के अनमोल जीवन को बचा सकता है। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर लोगों को अंगदान के लिए प्रोत्साहित करने का संकल्प लेना चाहिए।
धुआं-धुआं हुई दिल्लीत, एक्यूआई ने छूआ आसमान
नई दिल्ली, 01 नवंबर (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। दीपावली में जलाए गए पटाखों की वजह से दिल्ली…