Home अंतरराष्ट्रीय अफगानिस्तान में दूतावास को बंद करने के लिए सैन्य बल भेज रहा है कनाडा: अधिकारी

अफगानिस्तान में दूतावास को बंद करने के लिए सैन्य बल भेज रहा है कनाडा: अधिकारी

टोरंटो, 13 अगस्त (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। कनाडा के विशेष बलों को अफगानिस्तान में तैनात किया जाएगा ताकि काबुल में देश का दूतावास बंद किए जाने से पहले कनाडाई कर्मचारियों को वहां से सुरक्षित निकाला जा सके। योजना की जानकारी रखने वाले एक सूत्र ने यह बात बताई।

अधिकारी जो मामले के बारे में सार्वजनिक तौर पर बात करने के लिए अधिकृत नहीं थे, ने यह नहीं बताया कि कितने विशेष बलों को भेजा जाएगा।

अफगानिस्तान में अपना युद्ध समाप्त करने की अमेरिका की योजना से महज कुछ हफ्तों पहले बाइडन प्रशासन भी 3,000 नये सैनिकों को काबुल हवाईअड्डे भेज रहा है ताकि अमेरिकी दूतावास को आंशिक तौर पर खाली कराने में मदद मिल सके।

ये कदम देश के अधिकांश हिस्सों पर बहुत तेज गति से हो रहे तालिबान के कब्जे के बीच उठाए जा रहे हैं जिसने दूसरे सबसे बड़े शहर और तालिबान आंदोलन की जन्मस्थली कंधार पर बृहस्पतिवार को अपना नियंत्रण कर लिया।

ब्रिटेन ने भी बृहस्पतिवार को कहा था कि बढ़ती सुरक्षा चिंताओं के बीच ब्रितानी नागिरकों को सुरक्षित निकालने के लिए वह अफगानिस्तान में करीब 600 सैनिक भेजेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Check Also

घरेलू शेयर बाजार में तेजी, उतार-चढ़ाव के बीच सेंसेक्स और निफ्टी उछले

नई दिल्ली, 23 अप्रैल (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। घरेलू शेयर बाजार में आज शुरुआती उतार-चढ़ाव…