Home मनोरंजन कंगना रनौत ने शेयर कीं अपनी सुपर ग्लैमरस तस्वीरें, फैन्स बोले- आपसे ये उम्मीद नहीं थी
मनोरंजन - August 13, 2021

कंगना रनौत ने शेयर कीं अपनी सुपर ग्लैमरस तस्वीरें, फैन्स बोले- आपसे ये उम्मीद नहीं थी

मुंबई, 13 अगस्त (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। बॉलिवुड ऐक्ट्रेस कंगना रनौत अपनी फिल्मों के अलावा सोशल मीडिया पर भी खूब ऐक्टिव रहती हैं। सोशल मीडिया पर कंगना रनौत की बेबाक बयानी के साथ ही उनकी तस्वीरें और वीडियोज भी खूब पसंद किए जाते हैं। अब कंगना ने इंस्टाग्राम पर अपनी सुपर ग्लैमरस तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों के लोग काफी पसंद कर रहे हैं मगर कुछ लोगों को कंगना का यह ग्लैमरस अंदाज अखर भी रहा है।

कंगना बुडापेस्ट में अपनी आने वाली फिल्म ‘धाकड़’ की शूटिंग कर रही थीं। फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है और इसकी रैपअप पार्टी से पहले कंगना ने ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। इन तस्वीरों में कंगना वाइट कोर्सेट ब्रालेट और पैंट्स में नजर आ रही हैं।

कंगना ने अपनी इन ग्लैमरस तस्वीरों को शेयर करते हुए इंस्टाग्राम पर गालिब का एक शेर भी लिखा है। कंगना ने लिखा, ‘मोहब्बत में नहीं है फर्क जीने और मरने का, उसी को देख कर जीते हैं जिस काफिर पे दम निकले।’

वैसे तो कंगना की इन तस्वीरों को काफी लोग पसंद कर रहे हैं मगर कुछ फैन्स को कंगना का यह ग्लैमरस अंदाज रास नहीं आया है। एक यूजर ने तस्वीर के कॉमेंट में लिखा, ‘आपसे ये उम्मीद नहीं थी कंगना, इतने वाहियात कपड़े यार।’ एक अन्य यूजर ने कॉमेंट बॉक्स में लिखा, ‘ओह देसी संस्कार पर ज्ञान तुम ही पेलती थी ना।’ कंगना के एक और फैन ने लिखा, ‘जब आपने अपनी इमेज एक सभ्य महिला सनातन को मानने वाली बनाई है तो फिर ये सब क्या है? दो चेहरे किसी के भी खराब होते हैं।’

‘धाकड़’ में कंगना रनौत एजेंट अग्नि के किरदार में नजर आएंगी। कंगना के अलावा इसमें अर्जुन रामपाल और दिव्या दत्ता मुख्य किरदारों में हैं। इस फिल्म के अलावा कंगना जल्द ही ‘थलाइवी’ और ‘तेजस’ जैसी फिल्मों में भी नजर आने वाली हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

मुकेश पटेल ऑडिटोरियम में मिथिबाई क्षितिज का कोंटिन्जेंट लीडर्स ghar 2024

मुंबई l( अशोका एक्सप्रेस) मुकेश पटेल ऑडिटोरियम में अपने बहुप्रतीक्षित कोंटिन्जेंट लीडर्स म…