Home देश-दुनिया जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल ने लोगों से गरिमा, न्याय के सिद्धांतों को बनाए रखने की अपील की

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल ने लोगों से गरिमा, न्याय के सिद्धांतों को बनाए रखने की अपील की

श्रीनगर, 19 अगस्त (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने बृहस्पतिवार को कहा कि पैगंबर मोहम्मद के पोते इमाम हुसैन की शहादत मानवीय गरिमा और न्याय को बनाए रखने का संदेश देती है। सिन्हा ने ट्वीट किया, ‘अशूरा के मौके पर कर्बला के शहीदों का स्मरण। हजरत इमाम हुसैन (एएस) और उनके साथियों की कुर्बानी हम सभी को मानवीय गरिमा और न्याय के उच्च सिद्धांतों को बनाए रखने के लिए एक एकीकृत संदेश देती है।’ उपराज्यपाल ने लोगों से नेकी, साहस और सत्य के मार्ग पर चलने की अपील की। उन्होंने कहा, ‘इस मौके पर, मैं जम्मू-कश्मीर में निरंतर शांति और समृद्धि के लिए प्रार्थना करता हूं और उम्मीद करता हूं कि यह अवसर सभी समुदायों के बीच भाईचारे के बंधन को और मजबूती देगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

गौतम अडानी को मोदी का संरक्षण इसलिए नहीं होते गिरफ्तार : राहुल

नई दिल्ली, 21 नवंबर (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं लोकसभा में वि…