बिजली की तार की चपेट में आने से दो लोगों की मौत
उल्हासनगर, 19 अगस्त (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। महाराष्ट्र के उल्हासनगर कस्बे में एक इमारत की छत पर काम करने के दौरान बिजली की तार की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई। एक पुलिस अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि यह घटना बुधवार को शांति नगर इलाके में उस समय हुई, जब दोनों व्यक्ति काम करने के दौरान तार की चपेट में आ गए। दोनों की ही उम्र करीब 30 साल है। उन्होंने बताया कि बिजली का झटका लगने से दोनों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज कर लिया गया है।
भारतीय संस्कृति और विज्ञान साथ-साथ चल सकते हैं : राजनाथ
नई दिल्ली, 21 सितंबर (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को कहा…