Home व्यापार शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 20 पैसे गिरा
व्यापार - August 20, 2021

शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 20 पैसे गिरा

मुंबई, 20 अगस्त (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। घरेलू शेयर बाजार में कमजोर रुख को देखते हुए रुपया शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 20 पैसे गिरकर 74.44 पर आ गया। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया डॉलर के मुकाबले 74.38 पर खुला, और फिर 74.44 तक गिर गया, जो पिछले बंद के मुकाबले 20 पैसे की कमजोरी दर्शाता है। रुपया बुधवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 74.24 पर बंद हुआ था। विदेशी मुद्रा बाजार गुरुवार को मुहर्रम के चलते बंद था। इस बीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.04 प्रतिशत की गिरावट के साथ 93.52 पर कारोबार कर रहा था। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 0.53 प्रतिशत बढ़कर 66.80 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Check Also

इजराइल को आत्मरक्षा का अधिकार है लेकिन इसे किया कैसे जाता है, यह मायने रखता है: हैरिस

वाशिंगटन, 26 जुलाई (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने इजराइल…