एंटोनियो के रिकार्ड गोल से वेस्ट हैम की लगातार दूसरी जीत
लंदन, 24 अगस्त (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। मिचेल एंटोनियो के रिकार्ड गोल की मदद से वेस्ट हैम ने इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) फुटबॉल टूर्नामेंट में सोमवार को यहां ओलंपिक स्टेडियम में 10 खिलाड़ियों के साथ खेल रहे लीस्टर सिटी को 4-1 से हराया। एंटोनियो ने दो गोल किये जिससे वह वेस्ट हैम की तरफ से प्रीमियर लीग में सर्वाधिक गोल करने वाले खिलाड़ी बन गये हैं। उनके नाम पर अब 49 गोल दर्ज हैं।
एंटोनियो ने पहला गोल 80वें मिनट में किया जिससे वेस्ट हैम ने 3-1 से बढ़त बनायी। इससे उन्होंने पाओलो डि कैनियो के 47 गोल के पिछले रिकार्ड को तोड़ा। इसके बाद उन्होंने 84वें मिनट में दूसरा गोल किया। पाउलो फोरनैल्स ने 26वें मिनट में वेस्ट हैम की तरफ से पहला जबकि सैद बेनरामा ने 56वें मिनट में दूसरा गोल किया। लीस्टर की तरफ से एकमात्र गोल योरी टीलमैन्स ने 69वें मिनट में किया। अयोज पेरेज को 40वें मिनट में लाल कार्ड मिलने के कारण लीस्टर को दूसरे हाफ में 10 खिलाड़ियों के साथ खेलना पड़ा।
मुकेश पटेल ऑडिटोरियम में मिथिबाई क्षितिज का कोंटिन्जेंट लीडर्स ghar 2024
मुंबई l( अशोका एक्सप्रेस) मुकेश पटेल ऑडिटोरियम में अपने बहुप्रतीक्षित कोंटिन्जेंट लीडर्स म…