भारतीय राजदूत संधू ने अमेरिका की वाणिज्य मंत्री के साथ कारोबारी रिश्तों पर चर्चा की
वाशिंगटन, 24 अगस्त (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। अमेरिका में भारत के राजदूत तरनजीत सिंह संधू ने सोमवार को अमेरिका की वाणिज्य मंत्री गिना रायमोंडो के साथ द्विपक्षीय वाणिज्यिक संबंधों पर चर्चा की। अमेरिका के वाणिज्य विभाग की ओर से जारी बयान में यह जानकारी दी गई है।
बयान में कहा गया है कि संधू और रायमोंडो के बीच बैठक में अमेरिका-भारत वाणिज्यिक संबंधों पर विचार-विमर्श किया गया। इस बैठक में रायमोंडो तथा संधू ने आपसी वाणिज्यिक संबंधों के महत्व को रेखांकित किया। इसके साथ ही दोनों ने वृहद रणनीतिक संबंधों को समर्थन देने के लिए कारोबारी रिश्तों को आगे बढ़ाने की प्रतिबद्धता जताई।
इस बैठक में अमेरिका-भारत सीईओ मंच तथा अमेरिका भारत वाणिज्यिक वार्ता के कार्यक्रम को लेकर भी विचार-विमर्श किया गया। साथ ही अमेरिका-भारत उच्च प्रौद्योगिकी सहयोग समूह का कार्यक्रम नए सिरे से तैयार करने पर भी बातचीत हुई।
संधू और रायमोंडो ने अमेरिका-भारत प्रौद्योगिकी सहयोग तथा डिजिटल अर्थव्यवस्था नीतियों में सुधार पर भी चर्चा की।
शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 9 पैसे की बढ़त के साथ 81.52 पर आया
मुंबई, 27 जनवरी (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाब…