कोरोना टीकाकरण 60 करोड़, जांच 50 करोड़ के पार
नई दिल्ली, 25 अगस्त (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। देश में अब तक करीब 60 करोड़ लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है जबकि कुल जांच का आंकड़ा 50 करोड़ के पार पहुंच गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार की सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार देश में मंगलवार को 17,92,755 लोगों की कोरोना जांच की गयी जिसके साथ ही अब तक हुए कुल जांच की संख्या बढ़कर 51 करोड़ 11 लाख 84 हजार 547 हो गयी है। मंत्रालय के मुताबिक देश में टीकाकरण का काम भी युद्धस्तर पर जारी है जो अब 60 करोड़ के करीब पहुंच गया है। देश में मंगलवार को 61 लाख 90 हजार 930 लोगों को कोरोना के टीके लगाये गये तथा अब तक 59 करोड़ 55 लाख 04 हजार 593 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।
समस्याओं का समाधान ‘युद्ध’ नहीं: पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी
वियेनतिएन/नई दिल्ली, 11 अक्टूबर (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कह…