Home खेल अमेरिकी ओपन क्वालीफायर में भारतीय चुनौती समाप्त
खेल - August 27, 2021

अमेरिकी ओपन क्वालीफायर में भारतीय चुनौती समाप्त

न्यूयॉर्क, 27 अगस्त (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। अमेरिकी ओपन क्वालीफायर में भारत की एकल वर्ग में चुनौती समाप्त हो गई जब प्रजनेश गुणेश्वरन को दूसरे दौर में अमेरिका के क्रिस्टोफर यूबैंक्स ने सीधे सेटों में हरा दिया। दुनिया के 156वें नंबर के भारतीय खिलाड़ी को 216वीं रैंकिंग वाले यूबैंक्स ने 6.3, 6.4 से मात दी। गुणेश्वरन ने 2019 में मुख्य ड्रॉ में क्वालीफाई किया था जहां उन्हें रूस के दानिल मेदवेदेव ने पहले दौर में हरा दिया था। भारत के सुमित नागल और रामकुमार रामनाथन पहले ही दौर में हार चुके हैं। नागल को अर्जेंटीना के जुआन पाब्लो फिकोविच ने 7.5, 4.6, 6.3 से हराया जबकि रामकुमार को रूस के एवजेनी डॉनस्कॉय ने 4.6, 7.6, 6.4 से परास्त किया। अंकिता रैना महिला एकल क्वालीफायर के पहले दौर में अमेरिका की जैमी लोएब से 3.6, 6.2, 4.6 से हार गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Check Also

यूक्रेन के ड्रोन हमले से रूस के ईंधन टर्मिनल पर लगी आग

मॉस्को, 24 अप्रैल (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। रूस के स्मोलेंस्क क्षेत्र में यूक्रेनी सशस्त्…