सानिया. मैकहेल की जोड़ी सेमीफाइनल में
क्लीवलैंड (अमेरिका), 27 अगस्त (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। भारत की सानिया मिर्जा और अमेरिका की क्रिस्टीना मैकहेल की जोड़ी लैंड टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंच गई।
सानिया और मैकहेल ने चेक गणराज्य की लूसी राडेस्का और चीन की शुआई झांग को 6.3, 6.3 से हराया। उन्होंने नौ ब्रेक प्वाइंट में से पांच भुनाकर आसान जीत दर्ज की।
अब उनका सामना नॉर्वे की उलरिक्के इकेरी और अमेरिका की कैथरीन हैरीसन की जोड़ी से होगा।
सानिया और मैकहेल ने अभी तक टूर्नामेंट में एक भी सेट नहीं गंवाया है। उन्होंने पहले दौर में जॉर्जिया की ओकसाना कालाश्निकोवा और रोमानिया की आंद्रिया मितू को 6.3, 6.2 से हराया था।
मुकेश पटेल ऑडिटोरियम में मिथिबाई क्षितिज का कोंटिन्जेंट लीडर्स ghar 2024
मुंबई l( अशोका एक्सप्रेस) मुकेश पटेल ऑडिटोरियम में अपने बहुप्रतीक्षित कोंटिन्जेंट लीडर्स म…