भाविनाबेन पटेल पैरालम्पिक टेबल टेनिस क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय
तोक्यो, 27 अगस्त (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। भाविनाबेन पटेल पैरालम्पिक क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली भारत की पहली टेबल टेनिस खिलाड़ी बन गई जिन्होंने तोक्यो खेलों में महिला एकल क्लास 4 वर्ग में ब्राजील की जॉयस डि ओलिवियरा को हराया।
भारत की 34 वर्षीय पटेल ने अंतिम 16 मुकाबले में 12.10, 13.11, 11.6 से जीत दर्ज की।
अब उनका सामना सर्बिया की बोरिस्लावा पेरिच रांकोविच से होगा।
उन्होंने मुकाबले के बाद कहा ,’’ मेरे कोच ने कहा था कि प्रतिद्वंद्वी के शरीर के पास खेलो और मैने वही किया। अगले दौर में मुकाबला दुनिया की दूसरे नंबर की खिलाड़ी से है और मुझे अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा।’’
इससे पहले भारत की टेबल टेनिस खिलाड़ी सोनलबेन मनुभाई पटेल दोनों ग्रुप मैच हारकर बाहर हो गई।
राहुल गांधी के स्वदेश लौटते ही भाजपा ने किया चौतरफा हमला, की माफी मांग (राउंड अप)
नई दिल्ली, 16 मार्च (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। लंदन में भारतीय लोकतंत्र के बारे में की गई …