Home व्यापार तीसरे दिन पेट्रोल डीजल की कीमतें स्थिर
व्यापार - August 27, 2021

तीसरे दिन पेट्रोल डीजल की कीमतें स्थिर

नई दिल्ली, 27 अगस्त (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। अंतर्रष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतों पर बने दबाव के वावजूद शुक्रवार को लगातार तीसरे दिन पेट्रोल और डीजल की कीमतें यथावत रही। मंगलवार को इन दोनों की कीमतों में 15-15 पैसे प्रति लीटर की कमी की गयी थी। आज दिल्ली में आज इंडियन ऑयल के पंप पर पेट्रोल जहां 101.49 रुपये प्रति लीटर पर औैर डीजल 88.92 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर रहा।
तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार, आज दिल्ली में पेट्रोल 101.49 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 88.92 रुपये प्रति लीटर पर रहा। अमेरिकी बाजार में कल कारोबार की समाप्ति के समय ब्रेंट क्रूड 1.18 डॉलर प्रति बैरल टूट कर 71.07 डॉलर प्रति बैरल तक और डब्ल्यूटीआई क्रूड भी 0.92 डॉलर प्रति बैरल नरम होकर 67.42 डॉलर पर आ गया था। पेट्रोल-डीजल के मूल्यों की रोजाना समीक्षा होती है और उसके आधार पर हर दिन सुबह छह बजे से नई कीमतें लागू की जाती हैं।
देश के चार बड़े महानगरों में आज पेट्रोल और डीजल के दाम इस प्रकार रहेः

शहर का नाम–पेट्रोल (रुपये/लीटर)–(डीजल रुपये/लीटर)
दिल्ली—– 101.94—— 88.92
मुंबई——107.52—— 96.48
चेन्नई——99.20 ——–93.52
कोलकाता—-101.82——-91.98

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Check Also

यूक्रेन के ड्रोन हमले से रूस के ईंधन टर्मिनल पर लगी आग

मॉस्को, 24 अप्रैल (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। रूस के स्मोलेंस्क क्षेत्र में यूक्रेनी सशस्त्…