Home खेल एस7 50 मीटर बटरफ्लाई फाइनल के लिये क्वालीफाई नहीं कर सके भारतीय तैराक सूयश और मुकुंदन
खेल - September 3, 2021

एस7 50 मीटर बटरफ्लाई फाइनल के लिये क्वालीफाई नहीं कर सके भारतीय तैराक सूयश और मुकुंदन

तोक्यो, 03 सितंबर (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। भारतीय तैराक सूयश नारायण जाधव और निरंजन मुकुंदन शुक्रवार को यहां तोक्यो पैरालंपिक की पुरूषों की 50 मीटर बटरफ्लाई एस7 क्लास स्पर्धा के फाइनल के लिये क्वालीफाई नहीं कर सके।

जकार्ता में 2018 एशियाई पैरा खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाले सूयश हीट 1 में 32.36 सेकेंड के समय से पांचवें स्थान पर रहे। वह हीट में पहले स्थान पर रहे अमेरिका के आस्टिन इवान (29.71 सेकेंड) से 2.65 सेकेंड पीछे रहे।

हीट 2 में बेंगलुरू के 26 वर्षीय मुकुंदन 33.82 सेकेंड के समय से छठे स्थान पर रहे।

प्रत्येक हीट से केवल शीर्ष चार तैराक ही फाइनल के लिये क्वालीफाई करते हैं।

एस7 क्लास में वो तैराक हिस्सा लेते हैं जिनके पैरों के काम करने की क्षमता सीमित होती है या फिर उनका एक पैर या फिर दोनों पैर नहीं होते।

वर्ष 1972 के बाद यह पहली बार है जब भारत के लिये पैरा तैराक खेलों में हिस्सा ले रहे हैं।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Check Also

घरेलू शेयर बाजार में तेजी, उतार-चढ़ाव के बीच सेंसेक्स और निफ्टी उछले

नई दिल्ली, 23 अप्रैल (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। घरेलू शेयर बाजार में आज शुरुआती उतार-चढ़ाव…