Home देश-दुनिया जी-20 में पीयूष होंगे प्रधानमंत्री के ‘शेरपा’

जी-20 में पीयूष होंगे प्रधानमंत्री के ‘शेरपा’

नई दिल्ली, 08 सितंबर (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल को जी- 20 शिखर बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ‘शेरपा’ बनाया गया है। प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं के संगठन जी-20 की बैठक इटली की अध्यक्षता में 30-31 अक्टूबर को होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी-20 की बैठक में भारत का नेतृत्व करेंगे। ‘शेरपा’ का मुख्य दायित्व प्रधानमंत्री का सहयोग करना होता है। श्री मोदी वर्ष 2014 से जी-20 की बैठक में भारत का नेतृत्व कर रहे है। वर्ष 2022 में भारत जी- 20 का अध्यक्ष पद संभालेगा और वर्ष 2023 में जी – 20 शिखर बैठक की पहली बार मेजबानी करेगा। जी – 20 की आगामी शिखर बैठक में भारत ‘जी- 20 ट्रोएका’ बैठक में भी भागीदारी करेगा। इस बैठक में जी-20 के निवर्तमान, वर्तमान और संभावित अध्यक्ष देश भाग लेते हैं। यह बैठक एक दिसंबर 2021 से 30 नवंबर 2024 की अवधि के लिए होगी। जी- 20 दुनिया की 19 प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं और यूरोपीय संघ के देशों का संगठन है। इसकी स्थापना 1999 में की गई थी। भारत इसकी स्थापना के समय से ही इसका सदस्य है। इस संगठन के दायरे में 80 प्रतिशत वैश्विक अर्थव्यवस्था, 75 प्रतिशत वैश्विक व्यापार, और 65 प्रतिशत वैश्विक जनसंख्या आती है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Check Also

घरेलू शेयर बाजार में तेजी, उतार-चढ़ाव के बीच सेंसेक्स और निफ्टी उछले

नई दिल्ली, 23 अप्रैल (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। घरेलू शेयर बाजार में आज शुरुआती उतार-चढ़ाव…