Home मनोरंजन अपने बर्थडे पर मां को याद कर भावुक हुए अक्षय कुमार, शेयर किया इमोशनल पोस्ट
मनोरंजन - September 9, 2021

अपने बर्थडे पर मां को याद कर भावुक हुए अक्षय कुमार, शेयर किया इमोशनल पोस्ट

मुंबई, 09 सितंबर (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। ऐक्टर अक्षय कुमार इस वक्त असहनीय दर्द से गुजर रहे हैं। उनका 9 सितंबर को 54वां बर्थडे है और बर्थडे से एक दिन पहले ही उन्होंने अपनी मां को खो दिया। अक्षय की मां अरुणा भाटिया का 8 सितंबर की सुबह निधन हो गया। तबीयत खराब होने पर उन्हें कुछ दिन पहले ही मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। सिर से मां का साया उठ जाने से टूट चुके अक्षय कुमार अपने बर्थडे पर उन्हें याद करते हुए एक भावुक पोस्ट शेयर किया है।

अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें मां अरुणा भाटिया उन्हें गाल पर किस कर रही हैं। साथ में अक्षय ने लिखा है, ‘कभी नहीं चाहता था कि ऐसा हो लेकिन मुझे पूरा विश्वास है कि मां वहां ऊपर से मेरे लिए हैपी बर्थडे सॉन्ग गा रही होगी। आप सभी की शुभकामनाओं और श्रद्धांजलि के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया। जिंदगी चलती रहती है।’

बता दें कि अक्षय कुमार, अपनी मां के बहुत करीब थे और उन्हें स्पेशल फील करवाने का कोई मौका नहीं छोड़ते थे। साल 2015 में दिए एक इंटरव्यू में अरुणा भाटिया ने बताया था कि बचपन में अक्षय किस तरह बर्तन से लेकर कपड़े धोने तक में उनकी मदद करते थे। उस वक्त परिवार की स्थिति ऐसी नहीं थी कि हाउस हेल्प रख सकें। तब अक्षय, मां की मदद करते थे। अक्षय हर साल अपना बर्थडे मां और परिवार के साथ मनाते थे, लेकिन इस बार बर्थडे से एक दिन पहले ही मां का साथ खोने से उन पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

अक्षय की मां का 8 सितंबर को निधन हो गया था, जिसकी जानकारी देते हुए ऐक्टर ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘वह मेरी मूल थीं और आज मैं अपने मूल में असहनीय दर्द महसूस कर रहा हूं। मेरी मां श्रीमती अरुणा भाटिया आज सुबह शांति के साथ इस दुनिया को छोड़ गईं और एक बार फिर दूसरी दुनिया में मेरे पिता से मिलेंगी। मेरे और मेरे परिवार के प्रति मैं आप सभी की प्रार्थनाओं का सम्मान करता हूं। ओम शांति’

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Check Also

यूक्रेन के ड्रोन हमले से रूस के ईंधन टर्मिनल पर लगी आग

मॉस्को, 24 अप्रैल (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। रूस के स्मोलेंस्क क्षेत्र में यूक्रेनी सशस्त्…