अनिल कपूर ने उसैन बोल्ट के साथ जर्मनी में की पार्टी
मुंबई, 16 सितंबर (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। बॉलिवुड ऐक्टर अनिल कपूर सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहते हैं। वह अक्सर अपने फोटोज और वीडियोज फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं। अब अनिल कपूर ने जर्मनी में उसैन बोल्ट के साथ पार्टी करते हुए अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। वहीं, उसैन बोल्ट ने भी ऐक्टर के साथ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
अनिल कपूर ने बुधवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से चार तस्वीरें शेयर की हैं। इनमें उसैन बोल्ट और मोहम्मद फराह और अन्य लोगों के साथ अनिल कपूर मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं। ऐक्टर ने इन तस्वीरों के साथ लिखा, ‘एक लीजेंडरी नाइट में उसैन बोल्ट और मोहम्मद फराह के साथ।’
वहीं, उसैन बोल्ट ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है। इसमें अनिल कपूर पार्टी में उसैन बोल्ट और मोहम्मद फराह और अन्य लोगों के साथ डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने इस वीडियो के साथ लिखा, ‘म्यूनिख में यहां पार्टी में अनिल कपूर के साथ।’
वर्क फ्रंट की बात करें तो अनिल कपूर अब फिल्म ‘जुग जुग जियो’ में नीतू कपूर, वरुण धवन और कियारा आडवाणी के साथ नजर आएंगे। इसके अलावा अनिल कपूर फिल्म ‘एनिमल’ में रणबीर कपूर, बॉबी देओल और परिणीति चोपड़ा के साथ काम करते दिखाई देंगे।
मुकेश पटेल ऑडिटोरियम में मिथिबाई क्षितिज का कोंटिन्जेंट लीडर्स ghar 2024
मुंबई l( अशोका एक्सप्रेस) मुकेश पटेल ऑडिटोरियम में अपने बहुप्रतीक्षित कोंटिन्जेंट लीडर्स म…