Home देश-दुनिया मोदी नए भारत के विश्वकर्मा: चैबे

मोदी नए भारत के विश्वकर्मा: चैबे

नई दिल्ली, 17 सितंबर (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन तथा उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण प्रणाली राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चैबे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 71वें जन्मदिन की बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। श्री चैबे ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री को बधाई दी।उन्होंने कहा कि श्री मोदी नए भारत के विश्वकर्मा है। उनके नेतृत्व में विश्व पटल पर भारत ने एक नई पहचान बनाई है। आत्मनिर्भर भारत उनके सक्षम एवं दूरदर्शी नेतृत्व में बनने की ओर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि पहले मुख्यमंत्री , अब प्रधानमंत्री के रूप में उन्होंने आदर्श स्थापित किया है। प्रधानमंत्री श्री मोदी के जन्मदिन के अवसर पर 17 सितंबर से सात अक्टूबर तक सेवा एवं समर्पण अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में सभी शामिल हो और जरूरतमंदों की सेवा करें। श्री चैबे प्रधानमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर त्रिपुरा में आयोजित सेवा और समर्पण कार्यक्रम में भाग लेंगे।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

हिजबुल्लाह को दोबारा अपने ठिकानों पर कब्जा नहीं करने देंगे: इजरायल

यरूशलम, 14 अक्टूबर (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। इजरायल का कहना है कि वह मिलिट्री ऑपरेशन खत्म…