Home अंतरराष्ट्रीय नीदरलैंड के विदेश मंत्री ने निकासी अफरातफरी को लेकर पद से इस्तीफा दिया

नीदरलैंड के विदेश मंत्री ने निकासी अफरातफरी को लेकर पद से इस्तीफा दिया

हेग, 17 सितंबर (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। नीदरलैंड के विदेश मंत्री सिग्रिड काग ने अफगानिस्तान से स्थानीय दूतावास के कर्मचारियों को निकालने में अपनी भूमिका को लेकर इस्तीफा दे दिया है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, काग ने गुरुवार को संसद के बहुमत से उनके खिलाफ अस्वीकृति प्रस्ताव पारित होने के बाद अपने फैसले की घोषणा की।

काग ने कहा, सदन जज करता है कि कैबिनेट ने गैर-जिम्मेदाराना तरीके से काम किया है।

हालांकि मैं अपनी प्रतिबद्धता पर कायम हूं, मैं इस फैसले के परिणामों को केवल अंतिम जिम्मेदारी वाले मंत्री के रूप में स्वीकार कर सकता हूं।

संसद ने काग को अफगानिस्तान में संसद और दूतावास के कर्मचारियों से संकेत नहीं लेने के लिए जिम्मेदार ठहराया कि एक आपातकालीन स्थिति आने वाली है।

सभी को समय पर निकाला नहीं जा सका और स्थानीय दूतावास के कर्मचारी संसद के बहुमत के अनुसार गंभीर खतरे के कारण भाग गए।

संसद को देर से और अधूरी जानकारी देने को लेकर भी काफी नाराजगी थी।

आधिकारिक तौर पर, एक मंत्री को अस्वीकृति के प्रस्ताव के बाद इस्तीफा देने की आवश्यकता नहीं होती है।

रक्षा मंत्री आंक बिजलेवल के खिलाफ अस्वीकृति प्रस्ताव को भी बहुमत मिला।

लेकिन बिजलेवल्ड ने पहले ही घोषणा कर दी थी कि वह वोट की परवाह किए बिना रक्षा मंत्री के रूप में बनी रहेंगी, यह देखते हुए कि मेरी प्राथमिकता अभी उन सभी को सुरक्षित करना है जो अब भी अफगानिस्तान में हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

मुकेश पटेल ऑडिटोरियम में मिथिबाई क्षितिज का कोंटिन्जेंट लीडर्स ghar 2024

मुंबई l( अशोका एक्सप्रेस) मुकेश पटेल ऑडिटोरियम में अपने बहुप्रतीक्षित कोंटिन्जेंट लीडर्स म…