खेल पंचाट ने आस्ट्रेलियाई तैराक जैक को फिर से प्रतिस्पर्धाओं में भाग लेने की अनुमति दी
लुसाने, 17 सितंबर (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। आस्ट्रेलियाइ तैराक शायना जैक को अपना प्रतिस्पर्धी करियर फिर से शुरू करने की अनुमति दे दी गयी है। डोपिंग मामले के कारण वह इस साल तोक्यो ओलंपिक में भाग नहीं ले पायी थी।
खेल पंचाट ने गुरुवार को कहा कि उसने विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी (वाडा) और आस्ट्रेलियाई संस्था का जैक पर दो के बजाय चार साल का प्रतिबंध लगाने की अपील नामंजूर कर दी है। जैक ने दो साल का प्रतिबंध जुलाई में पूरा कर दिया था।
पंचाट ने बयान में कहा, ‘‘जांच से पता चला है कि उन्होंने जानबूझकर या लापरवाही में प्रतिबंधित पदार्थ का सेवन नहीं किया।’’
जैक को 2019 में विश्व चैंपियनशिप से पहले एनाबोलिक पदार्थ लिंगेड्रोल के सेवन का दोषी पाया गया था। विश्व चैंपियनशिप 2017 में चार पदक जीतने वाली इस 22 वर्षीय तैराक ने डोपिंग से इन्कार किया था और मिलावट वाले पोषक पदार्थ को इसके लिये दोषी ठहराया था।
आस्ट्रेलियाई खेल पंचाट और वाडा ने उन पर चार साल का प्रतिबंध लगाने की सिफारिश की थी।
मुकेश पटेल ऑडिटोरियम में मिथिबाई क्षितिज का कोंटिन्जेंट लीडर्स ghar 2024
मुंबई l( अशोका एक्सप्रेस) मुकेश पटेल ऑडिटोरियम में अपने बहुप्रतीक्षित कोंटिन्जेंट लीडर्स म…