दिल्ली में अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 1.64 करोड़ से अधिक खुराक दी गई
नई दिल्ली, 22 सितंबर (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। दिल्ली में कोरोना वारयस संक्रमण से निपटने के प्रयासों के तहत सोमवार को 2.10 लाख लोगों को कोविड-19 रोधी टीके लगाए गए, जिनमें से 1.11 लाख लोगों को पहली खुराक दी गई।
सरकारी आंकड़ों के अनुसार, 16 जनवरी को टीकाकरण आरंभ होने के बाद से शहर में 1.64 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं। करीब 49.98 लाख लोगों को दोनों खुराक दे दी गई हैं।
दिल्ली सरकार के आंकड़ों के अनुसार, शहर में मंगलवार सुबह तक टीके की करीब नौ लाख खुराक बची थी, जिनमें से 1.22 लाख ‘कोवैक्सीन’ और 7.72 लाख ‘कोविशील्ड’ की खुराक थी।
बुलेटिन में बताया गया कि ये खुराक चार दिन तक चलेंगी। शहर में 1,234 टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें रोजाना करीब 3.10 लाख लोगों को टीका लगाया जा सकता है।
डीजीपी की नियुक्ति को लेकर अखिलेश ने सरकार को घेरा, भाजपा ने किया पलटवार
लखनऊ, 05 नवंबर (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने उत्तर प…