Home देश-दुनिया शोपियां में मुठभेड़, सुरक्षा बलों ने एक आतंकवादी को मार गिराया

शोपियां में मुठभेड़, सुरक्षा बलों ने एक आतंकवादी को मार गिराया

श्रीनगर, 23 सितंबर (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षा बलों ने गुरुवार को मुठभेड़ के दौरान एक आतंकवादी को मार गिराया। एक पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में खुफिया जानकारी के आधार पर राष्ट्रीय राइफल, प्रदेश पुलिस के विशेष अभियान दल तथा केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों ने संयुक्त रूप से बुधवार देर रात शोपियां के कशवा गांव में घेराबंदी तथा तलाश अभियान शुरू किया। इस दौरान सुरक्षा बलों तथा आतंकवादियों के बीच हुई गोलीबारी में जीवेर हमीद भट नामक एक नागरिक घायल हो गया। उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों के जवान जब गांव में एक विशेष इलाके की ओर बढ़ रहे थे,तो वहां छिपे हुए आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। लक्षित क्षेत्र के आस-पास के घरों से सभी नागरिकों को निकाल लिया गया। सुरक्षा बलों के जवानों ने आतंकवादियों को आत्मसर्पण करने को कहा, लेकिन उसने मना कर दिया। बाद में, मुठभेड़ के दौरान एक सक्रिय आतंकवादी मारा गया। उसके पास से एक पिस्तौल और गोला -बारूद बरामद हुआ है। मारे गए आतंकवादी की पहचान अनायत के तौर पर हुयी है। इससे पहले बुधवार को अनायत ने स्थानीय नागरिक जीवर हमीद भट को गोली मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Check Also

इंडोनेशिया में रुआंग पर्वत पर विस्फोट, सुनामी का खतरा, लोगों को इलाका खाली करने का आदेश

जकार्ता, 18 अप्रैल (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। इंडोनेशिया के उत्तरी सुलावेसी के रुआंग पर्वत…