Home खेल जर्मनी के पूर्व कप्तान लाम ने दो वर्ष में विश्व कप आयोजन का विरोध किया
खेल - October 6, 2021

जर्मनी के पूर्व कप्तान लाम ने दो वर्ष में विश्व कप आयोजन का विरोध किया

बर्लिन, 06 अक्टूबर (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। जर्मनी के पूर्व कप्तान फिलिप लाम ने विश्व फुटबॉल की सर्वोच्च संस्था फीफा के हर दो वर्ष में विश्व कप आयोजित करने की योजना का विरोध किया है।

लाम ने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि वर्तमान व्यवस्था पूर्ववत बनी रहनी चाहिए। मैं मानता हूं कि एक खिलाड़ी के रूप में आप हर दो वर्ष में टूर्नामेंट की उम्मीद कर सकते हैं लेकिन मुझे लगता है कि अन्य प्रतियोगिताओं को भी सुर्खियों में रहने का अधिकार है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए मैं वर्तमान व्यवस्था को बरकरार रखने के पक्ष में हूं। एक खिलाड़ी के लिये भी यह सहज व्यवस्था है। मैं इस बारे में केवल अपने विचार रख सकता हूं।’’

लाम ने यूरो 2024 के प्रतीक चिन्ह को जारी किये जाने के अवसर पर आयोजित समारोह में कहा, ‘‘एक प्रशंसक के तौर पर मुझे लगता है कि इस तरह की प्रमुख प्रतियोगिताओं का हर दो वर्ष (विश्व कप या यूरो में से कोई एक) में आयोजन अच्छा है और इसलिए मैं चीजों को वर्तमान की तरह बनाये रखने के पक्ष में हूं। ‘‘

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Check Also

टोयोटा की अप्रैल में बिक्री 32 प्रतिशत बढ़कर 20,494 इकाई

नई दिल्ली, 01 मई (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की अप्रैल महीने में थोक…