Home देश-दुनिया प्रधानमंत्री ने बाराबंकी दुर्घटना के मृतकों के प्रति शोक जताया, मुआवजे की घोषणा की

प्रधानमंत्री ने बाराबंकी दुर्घटना के मृतकों के प्रति शोक जताया, मुआवजे की घोषणा की

नई दिल्ली, 07 अक्टूबर (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में हुई सड़क दुर्घटना के मृतकों के प्रति बृहस्पतिवार को शोक जताया और पीड़ित परिवारों के लिए मुआवजे की घोषणा की।

प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक ट्वीट के मुताबिक मोदी ने कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में सड़क दुर्घटना से व्यथित हूं। इसमें जान गंवाने वालों के परिजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं। घायलों के लिए प्रार्थनाएं।’’

उन्होंने मृतकों के परिजन को दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की सहायता राशि की घोषणा की।

ज्ञात हो कि बाराबंकी के थाना देवा क्षेत्र के ग्राम बबुरी के निकट बृहस्पतिवार सुबह वॉल्वो बस और ट्रक की भीषण टक्कर से बस में सवार नौ लोगों की मौत हो गई जबकि 27 अन्य घायल हो गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Check Also

यूक्रेन के ड्रोन हमले से रूस के ईंधन टर्मिनल पर लगी आग

मॉस्को, 24 अप्रैल (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। रूस के स्मोलेंस्क क्षेत्र में यूक्रेनी सशस्त्…