Home खेल भारत ने दक्षिण अफ्रीका को पहले टेस्ट में 113 रन से हराया
खेल - December 31, 2021

भारत ने दक्षिण अफ्रीका को पहले टेस्ट में 113 रन से हराया

सेंचुरियन, 30 दिसंबर (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। तेज गेंदबाजों जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी के तीन-तीन विकेटों, मोहम्मद सिराज और ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के दो-दो विकेटों की बदौलत भारत ने दक्षिण अफ्रीका को पहले क्रिकेट टेस्ट मैच के पांचवें और अंतिम दिन गुरूवार को 113 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। भारतीय टीम ने सेंचुरियन में इतिहास रच दिया है। वह पहली एशियाई टीम बनी है जिसने दक्षिण अफ्रीका को इस मैदान पर हराया है।

भारत ने अपनी दूसरी पारी में 174 रन बनाये और मेजबान टीम के सामने 305 रन का बेहद मुश्किल लक्ष्य रख दिया। भारत ने पहली पारी में 327 रन बनाये थे और दक्षिण अफ्रीका को 197 रन पर ढेर कर पहली पारी में 130 रन की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल की थी। दक्षिण अफ्रीका ने लक्ष्य का पीछा करते हुए स्टंप्स तक चार विकेट खोकर 94 रन बना लिए थे और आखिरी दिन उसने लंच तक अपना स्कोर सात विकेट पर 182 रन पहुंचा दिया है। लेकिन लंच के बाद उसकी दूसरी पारी 191 रन पर सिमट गयी। कल के नाबाद बल्लेबाज और कप्तान डीन एल्गर ने 52 रन से अपनी पारी को आगे बढ़ाया। एल्गर ने क्विंटन डी कॉक के साथ पांचवें विकेट के लिए 36 रन जोड़े। जसप्रीत बुमराह ने एल्गर को पगबाधा कर भारत को महत्वपूर्ण सफलता दिलाई। एल्गर ने 156 गेंदों पर 77 रन में 12 चैके लगाए।

डी कॉक ने तेम्बा बावुमा के साथ छठे विकेट के लिए 31 रन की साझेदारी की। मोहम्मद सिराज ने डी कॉक को बोल्ड कर इस साझेदारी को तोड़ा। डी कॉक ने 28 गेंदों पर 21 रन में दो चैके लगाए। मोहम्मद शमी ने वियान मुल्डर को विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों कैच कराकर दक्षिण अफ्रीका को सातवां झटका दे दिया। मुल्डर ने एक रन बनाया और उनका विकेट 164 के स्कोर पर गिरा। बावुमा ने इसके बाद मार्को यानसन के साथ लंच तक टीम के स्कोर को 182 तक पहुंचा दिया। लंच के समय बावुमा 78 गेंदों में चार चैकों के सहारे 34 रन और यानसन पांच रन बनाकर क्रीज पर थे।

लंच के बाद नौ रन जोड़कर मेजबान टीम के तीन विकेट निकल गए। यानसन को शमी ने पंत के हाथों कैच कराया। यानसन ने 14 गेंदों में तीन चैकों की मदद से 13 रन बनाये। अश्विन ने कैगिसो रबादा और लुंगी एनगिदी को शून्य पर लगातार गेंदों पर आउट कर दक्षिण अफ्रीका की पारी 191 रन पर समेट दी। बावुमा 80 गेंदों में 35 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत की तरफ से बुमराह को 50 रन पर तीन विकेट और शमी को 63 रन पर तीन विकेट मिले। सिराज ने ४७ रन पर दो विकेट और अश्विन ने 18 रन पर दो विकेट लिए।

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच यहां खेले जा रहे पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के पांचवें दिन का स्कोर इस प्रकार रहा।

भारत पहली पारी: 327

दक्षिण अफ्रीका पहली पारी: 197

भारत दूसरी पारी: 174

दक्षिण अफ्रीका दूसरी पारीः

एडेन मार्कराम बो शमी 01

डीन एल्गर पगबाधा बुमराह 77

कीगन पीटरसन का पंत बो सिराज 17

रासी वान डर डुसेन बो बुमराह 11

केशव महाराज बो बुमराह 08

तेम्बा बावुमा नाबाद 35

क्विंटन डिकॉक बो सिराज 21

वियान मुलडर का पंत बो शमी 01

मार्को जानसेन का पंत बो शमी 13

कगिसो रबाडा का शमी बो अश्विन 00

लुंगी एनगिडी का पुजारा बो अश्विन 00

अतिरिक्त (लेग बाई 02, नोबॉल 05) 07

कुल (68 ओवर में, सभी आउट) 191

विकेट पतन: 1-1, 2-34, 3-74, 4-94, 5-130, 6-161, 7-164, 8-190, 9-191

गेंदबाजी

बुमराह 19-4-50-3

शमी 17-3-63-3

सिराज 18-5-47-2

ठाकुर 5-0-11-0

अश्विन 9-2-18-2

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Check Also

यूक्रेन के ड्रोन हमले से रूस के ईंधन टर्मिनल पर लगी आग

मॉस्को, 24 अप्रैल (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। रूस के स्मोलेंस्क क्षेत्र में यूक्रेनी सशस्त्…