Home व्यापार पेट्रोल और डीजल के दाम 70 वें दिन भी स्थिर
व्यापार - January 13, 2022

पेट्रोल और डीजल के दाम 70 वें दिन भी स्थिर

नई दिल्ली, 13 जनवरी (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में तेजी के बावजूद घरेलू स्तर पर आज लगातार 70 वें दिन भी पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ।
केंद्र सरकार के पेट्रोल और डीजल की कीमतों पर उत्पाद शुल्क क्रमशः पांच और दस रुपये घटाये जाने की घोषणा चार नवंबर को किये जाने के बाद कीमतों में काफी कमी आयी थी। इसके बाद राज्य सरकार के वैट कम करने के फैसले के बाद दिल्ली में दो दिसंबर को पेट्रोल लगभग आठ रुपये सस्ता हुआ था।
आज सिंगापुर में लंदन ब्रेंट क्रूड 0.26 प्रतिशत उतरकर 84.45 डॉलर प्रति बैरल और अमेरिकी क्रूड 0.27 प्रतिशत उठकर 82.42 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है।
घरेलू बाजार में 70 वें दिन भी पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ। राजधानी दिल्ली में वैट कम किये जाने के कारण भारत पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) के पंप पर पेट्रोल की कीमत 95.41 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल के दाम 86.67 रुपये प्रति लीटर पर टिके रहे।
पेट्रोल-डीजल के मूल्यों की रोजाना समीक्षा होती है और उसके आधार पर हर दिन सुबह छह बजे से नई कीमतें लागू की जाती हैं। देश के चार बड़े महानगरों में आज पेट्रोल और डीजल के दाम इस प्रकार रहेःचार महानगरो में पेट्रोल और डीजल की कीमते इस प्रकार रहीः
महानगर…………पेट्रोल………….डीजल……………………(रुपए प्रति लीटर)
दिल्ली……………95.41……….. 86.67
कोलकाता ……..104.67……….89.79
मुंबई …………….109.98……..94.14
चेन्नई………………101.40……91.43

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

डीजीपी की नियुक्ति को लेकर अखिलेश ने सरकार को घेरा, भाजपा ने किया पलटवार

लखनऊ, 05 नवंबर (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने उत्तर प…