सोनीपत में मिले कोरोना वायरस के 61 नये मामले, रिकवरी रेट बढकर हुआ 99 प्रतिशत
सोनीपत, 01 जून (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। मंगलवार की सांय तक कोरोना वायरस के 61 नये पोजिटिव केस पाये गये हैं, जिनके जुड़ाव से जिला में कोरोना वायरस के पोजिटिव मामलों का कुल आंकड़ा बढकर 47103 हो गया है। दूसरी ओर कोरोना से 1 मरीज की मृत्यु दर्ज होने से मृत्यु का आंकड़ा 240 पहुंच गया है। जिला में मंगलवार को कोरोना के 61 नए केस आए हैं और 161 मरीज को डिस्चार्ज किया गया है। जिससे जिला में रिकवरी रेट 99 प्रतिशत दर्ज किया गया है।
जिला स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त आंकड़ों के आधार पर उपायुक्त ने कहा कि जिला में मंगलवार को सांय तक कोरोना वायरस के 61 नये पोजिटिव केस पाये गये हैं, जिनके जुड़ाव से जिला में कोरोना वायरस के पोजिटिव मामलों का कुल आंकड़ा बढकर 47103 हो गया है। कोरोना से 1 मरीजों की मृत्यु दर्ज की गई है जिसके जुड़ाव से अब जिला में कोरोना से होने वाले लोगों की मृत्यु का आकड़ा 240 पहुंच गया है। उन्होंने बताया कि आज 161 कोरोना मरीजों को ठीक होने के उपरांत डिस्चार्ज कर दिया गया है जिससे जिला में एक्टिव केसों की संख्या 465 रह गई है।
उपायुक्त पूनिया ने बताया कि 47103 कोरोना मरीज में से 46398 मरीज ठीक हो चुके हैं व आज 161 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है। जिससे जिला में रिकवरी रेट 99 प्रतिशत दर्ज किया गया है। कोरोना से मरने वालों का आकड़ा 240 होने से जिला में कोरोना मरीजों की मृत्यु दर 0.50 प्रतिशत है। जिला में अब 319 मरीज होम आइसोलेशन में हैं।
सौर ऊर्जा उत्पादन बन रहा प्रमुख नवीकरणीय साधन : आर.के सिंह
नई दिल्ली, 07 जून (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। केंद्रीय बिजली और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत…