ट्रैप लगा पकड़ी चोरी की बाईक, आरोपी को भेजा जेल
सोनीपत, 01 जून (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। जिले के थाना शहर गोहाना की पुलिस ने चोरी की बाईक सहित आरोपी योगेश पुत्र धर्मपाल निवासी बली ब्राहमणान जिला सोनीपत को गिरफतार किया है।
थाना शहर गोहाना पुलिस को अपने विश्वस्त सूत्रों से पता चला कि एक युवक चोरी की मोटरसाईकिल एचआर-11जे-4437 को लेकर इधर से आने वाला है। इस सूचना पर पुलिस ने ट्रैप लगा दी। कुछ समय उपरान्त एक युवक को मोटरसाईकिल पर आता देख रूकने का इशारा किया। जिसके रूकने पर मोटरसाईकिल के कागजात दिखाने को कहा तो वह इसका कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नही कर सका। जिसको काबू करके नाम व पता पूछा तो अपनी पहचान योगेश पुत्र धर्मपाल निवासी बली ब्राहमणान के रूप में दी।
गिरफतार आरोपी ने प्रारम्भिक पूछताछ में बताया कि इस मोटरसाईकिल को एकांत होटल के सामने गोहाना से चोरी करने की घटना को अन्जाम दिया था। गिरफतार आरोपी को जेल भेज दिया गया है।
प्राकृतिक गैस में बायोगैस के मिश्रण से 1.17 अरब डॉलर की विदेशी पूंजी बचेगीः आईबीए
नई दिल्ली, 03 दिसंबर (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। देश भर में आपूर्ति की जाने वाली प्राकृतिक …