Home अंतरराष्ट्रीय स्वस्थ बच्चों, किशोरों को कोविड-19 बूस्टर की जरुरत को लेकर साक्ष्य नहीं: डब्ल्यूएचओ

स्वस्थ बच्चों, किशोरों को कोविड-19 बूस्टर की जरुरत को लेकर साक्ष्य नहीं: डब्ल्यूएचओ

जिनेवा, 19 जनवरी (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। विश्व स्वास्थ्य संगठन(डब्ल्यूएचओ) ने कहा है कि फिलहाल ऐसे कोई साक्ष्य नहीं है जिससे स्वस्थ बच्चों और किशोरों को कोविड-19 के बूस्टर खुराक की आवश्यकता प्रतिपादित हो। डब्ल्यूएचओ की मुख्य वैज्ञानिक सौम्या स्वामीनाथन ने यह दावा किया है। सुश्री स्वामीनाथन ने न्यूज ब्रीफिंग में कहा कि तेजी से बढ़ रहे कोविड-19 के ओमिक्रॉन वैरिएंट के खिलाफ समय के साथ टीके की प्रतिरक्षा में कुछ कमी जरुर आयी है, लेकिन अभी यह पता लगाने के लिए और अधिक शोध किए जाने की आवश्यकता है कि बूस्टर खुराक की आवश्यकता किसे है। उन्होंने कहा कि अभी स्वस्थ बच्चों या स्वस्थ किशोरों को बूस्टर खुराक जरुरी ही है, इसके कोई युक्तिसंगत साक्ष्य नहीं है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Check Also

घरेलू शेयर बाजार में तेजी, उतार-चढ़ाव के बीच सेंसेक्स और निफ्टी उछले

नई दिल्ली, 23 अप्रैल (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। घरेलू शेयर बाजार में आज शुरुआती उतार-चढ़ाव…