Home व्यापार गेल ने सिटी गैस वितरण में हाइड्रोजन मिलाने की परियोजना शुरू की
व्यापार - February 1, 2022

गेल ने सिटी गैस वितरण में हाइड्रोजन मिलाने की परियोजना शुरू की

नई दिल्ली, 31 जनवरी (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। सार्वजानिक क्षेत्र की गैस कंपनी गेल इंडिया लिमिटेड ने मध्य प्रदेश के इंदौर में प्राकृतिक गैस में हाइड्रोजन को मिलाने की देश की पहली परियोजना शुरू की है।

कंपनी ने सोमवार को एक बयान में कहा कि हाइड्रोजन के साथ मिलाई गई प्राकृतिक गैस की अवंतिका गैस लिमिटेड को आपूर्ति की जायेगी।

कंपनी ने कहा कि इस गैस की आपूर्ति इंदौर में सीएनजी और घरों में पाइप से प्राकृतिक गैस की खुदरा बिक्री के लिए की जाएगी।

गेल इंडिया ने कहा, ‘राष्ट्रीय हाइड्रोजन मिशन के अनुरूप गेल ने सिटी गैस वितरण (सीजीडी) नेटवर्क के तहत हाइड्रोजन सम्मिश्रण तकनीक स्थापित करने के लिए एक पायलट परियोजना के तहत हाइड्रोजन मिलाने का काम शुरू किया है।’

गेल ने कहा कि यह परियोजना हाइड्रोजन-आधारित और कार्बन उत्सर्जन कम करने की दिशा में कदम है।

कंपनी ने कहा कि इस परियोजना को शुरू करने के लिए उसने पहले ही नियामकों से आवश्यक मंजूरी ले ली थी

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Check Also

सर्राफा बाजार में कमजोरी से सस्ता हुआ सोना, चांदी की भी घटी चमक

नई दिल्ली, 12 अगस्त (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। घरेलू सर्राफा बाजार में आज मामूली गिरावट नज…