Home देश-दुनिया जनवरी में जीएसटी संग्रह 1.40 लाख करोड़ के पारः सीतारमण

जनवरी में जीएसटी संग्रह 1.40 लाख करोड़ के पारः सीतारमण

नई दिल्ली, 01 फरवरी (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज कहा कि महामारी के बावजूद जीएसटी राजस्व संग्रह में तेजी का रूख बना हुआ है और इसी के बल पर इस वर्ष जनवरी में जीएसटी राजस्व संग्रह कुल मिलाकर 1.40 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है।
श्रीमती सीतारमण ने लोकसभा में अगले वित्त वर्ष का आम बजट पेश करते हुये आज कहा कि जनवरी में जीएसटी राजस्व संग्रह 140986 करोड़ रुपये रहा है। उनहोंने कहा कि जीएसटी प्रशासन ने उल्लेखनीय प्रगति की है लेकिन अभी भी कुछ चुनौतियां हैं। उन्होंने जीएसटी संग्रह में आयी इस तेजी के लिए करदाताओं की सराहना भी की।
अप्रैल 2021 में जीएसटी संग्रह 1.39 लाख करोड़ रुपए था, जो अब तक का रिकॉर्ड था लेकिन जनवरी 2022 ने इस रिकार्ड को भी पीछे छोड़ दिया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Check Also

सर्राफा बाजार में कमजोरी से सस्ता हुआ सोना, चांदी की भी घटी चमक

नई दिल्ली, 12 अगस्त (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। घरेलू सर्राफा बाजार में आज मामूली गिरावट नज…