Home देश-दुनिया मजदूरों, कोरोना प्रभावित परिवारों से माफी मांगने की बजाय प्रधानमंत्री ने हंसी-ठिठोली कीः कांग्रेस

मजदूरों, कोरोना प्रभावित परिवारों से माफी मांगने की बजाय प्रधानमंत्री ने हंसी-ठिठोली कीः कांग्रेस

नई दिल्ली, 07 फरवरी (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा का जवाब देते हुए लॉकडाउन में परेशान में होने वाले मजदूरों तथा कोरोना वायरस प्रभावित परिवारों से माफी मांगने की बजाय हंसी-ठिठोली की। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट किया, ‘लॉकडाउन लगा मजदूरों और उनके परिवारों को बेहाली के भंवर में धकेलने वाले, माफी मांगने की बजाय मदद के लिए जुटे ‘हाथ’ पर सवाल खड़ा कर रहे हैं। सरकार के निकम्मेपन के कारण लाखों लोगों ने अपनों को खो दिया, मगर आज बेशर्मी से संसद में उनकी पीड़ा पर हंसी-ठिठोली की गई। याद रखा जाएगा।’

उन्होंने प्रधानमंत्री के इको-सिस्टम वाले प्रहार पर पलटवार करते हुए कहा, ‘आज सदन से साफ संदेश आया है- ‘हम एक भी चुनाव हार जाएं तो ही पूरा ‘ईको सिस्टम’ काम करता… मतलब साफ है… भयंकर बेरोजगारी, बेतहाशा महंगाई, घटती आमदनी और बेतहाशा गरीबी से राहत चाहिए तो इन्हें चुनाव में हराना होगा – तो ही ईको सिस्टम काम करेगा।’

प्रधानमंत्री मोदी ने आलोचना को जीवंत लोकतंत्र का आभूषण और अंध विरोध को लोकतंत्र का अनादर बताते हुए सोमवार को कांग्रेस सहित कुछ विपक्षी दलों पर निशाना साधा और कहा कि ‘बहुत से लोगों का कांटा 2014 में अटका हुआ है और उससे वे बाहर नहीं निकल पा रहे हैं जिसका उन्हें नजीता भुगतना पड़ रहा है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Check Also

सर्राफा बाजार में कमजोरी से सस्ता हुआ सोना, चांदी की भी घटी चमक

नई दिल्ली, 12 अगस्त (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। घरेलू सर्राफा बाजार में आज मामूली गिरावट नज…