Home व्यापार चिप संकट खत्म, कार कंपनियां 20 फीसदी उत्पादन बढ़ाएंगी
व्यापार - February 21, 2022

चिप संकट खत्म, कार कंपनियां 20 फीसदी उत्पादन बढ़ाएंगी

नई दिल्ली, 20 फरवरी (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। कोरोना महामारी के कारण वैश्विक स्तर पर पैदा हुए चिप संकट में अब धीरे-धीरे सुधार हो रहा है। इसको देखते हुए घरेलू वाहन निर्माता कंपनियों ने मार्च तिमाही में यात्री वाहनों के उत्पादन में 18 से 20 फीसदी की तेजी लाने की योजना बनाई है।

विश्लेषकों और आपूर्तिकर्ताओं का अनुमान है कि यदि कंपनियां अपनी योजना में सफल होती है तो यात्री वाहनों का उत्पादन वित्त वर्ष 2020 की चैथी तिमाही या प्री-कोविड स्तर से ज्यादा हो जाएगा। एक उपकरण निर्माता कंपनी के शीर्ष अधिकारी के मुताबिक, कंपनियां जोर-शोर से लगी हुई हैं, लेकिन उत्पादन लक्ष्य में 10 से 15 फीसदी की कमी रह सकती है।

मारुति सुजुकी मार्च तिमाही में 4.90 लाख यात्री वाहन बनाने की योजना बना रही है। कंपनी ने दिसंबर तिमाही में 4,32,368 यात्री वाहनों का उत्पादन किया था। मारुति सुजुकी इंडिया के कॉरपोरेट मामलों को एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर राहुल भारती का कहना है कि इलेक्ट्रॉनिक्स की आपूर्ति में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है। कंपनी को उम्मीद है कि तीसरी तिमाही के मुकाबले चैथी तिमाही में उत्पादन बढ़ेगा।

टाटा मोटर्स ने तीसरी तिमाही के 99 हजार यूनिट के मुकाबले चैथी तिमाही में 1.20 लाख यूनिट के उत्पादन का लक्ष्य रखा है। किआ मोटर्स और हुंडई में चालू तिमाही में 20 फीसदी उत्पादन बढ़ाने का लक्ष्य तय किया है। वहीं, महिंद्रा ने 10-12 फीसदी उत्पादन बढ़ाने की योजना बनाई है। दिसंबर 2021 तिमाही में देश में कुल 7.61 लाख यात्री वाहनों की बिक्री हुई थी। एक साल पहले समान अवधि में 8.98 लाख वाहन बेचे गए थे।

चिप कारोबार के लिए 5 कंपनियों ने दिया प्रस्ताव: इलेक्ट्रॉनिक चिप और डिस्प्ले मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाने के लिए कुल पांच कंपनियों ने अपने प्रस्ताव जमा किए हैं। सरकार ने यह जानकारी दी है। इन कंपनियों ने अपने प्रस्ताव में कुल 20.5 अरब डॉलर करीब 1.53 लाख करोड़ रुपए के निवेश की बात कही है। वेदांत-फॉक्सकॉन के संयुक्त उद्यम, आईजीएसएस वेंचर्स और आईएसएमसी ने 13.6 अरब डॉलर के निवेश से इलेक्ट्रॉनिक चिप मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाने का प्रस्ताव दिया है। वेदांत और एक अन्य कंपनी इलास्ट ने 6.7 अरब डॉलर के निवेश से डिस्प्ले फैब मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाने का प्रस्ताव दिया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

प्रेस क्लब ऑफ़ इंडिया में मनाया गया विजय शंकर चतुर्वेदी का जंमदिवस

-: अशोका एक्स्प्रेस :- नई दिल्ली (आकाश शक्य )एक्रेडिटेड जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष एव…