Home व्यापार रिलायंस के उपक्रम और सनमीना कॉर्पोरेशन ने इलेक्ट्रॉनिक विनिर्माण के संयुक्त उपक्रम का गठन किया
व्यापार - March 3, 2022

रिलायंस के उपक्रम और सनमीना कॉर्पोरेशन ने इलेक्ट्रॉनिक विनिर्माण के संयुक्त उपक्रम का गठन किया

नई दिल्लीए 03 मार्च (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ;आरआईएलद्ध की अनुषंगी आरएसबीवीएल और सनमीना कॉर्पोरेशन ने भारत में इलेक्ट्रॉनिक विनिर्माण के लिए संयुक्त उपक्रम के गठन की बृहस्पतिवार को घोषणा की। यह उपक्रम कम्युनिकेशन नेटवर्किंगए रक्षा और एयरोस्पेस जैसे विविध क्षेत्रों में उच्च प्रौद्योगिकी वाले अवसंरचना हार्डवेयर के क्षेत्र में काम करेगा।

रिलायंस स्ट्रेटेजिक बिजनेस वेंचर्स लिमिटेड ;आरएसबीवीएलद्ध की इस संयुक्त उपक्रम में 50ण्1 फीसदी हिस्सेदारी और सनमीना की 49ण्9 फीसदी हिस्सेदारी होगी। एक बयान के मुताबिकए आरएसबीवीएल मुख्य रूप से सनमीना की मौजूदा भारतीय इकाई में नए शेयरों में 1ए670 करोड़ रुपये तक के निवेश के माध्यम से यह स्वामित्व हासिल करेगी। यह लेनदेन नियामक मंजूरी के बाद सितंबर 2022 तक पूरा होने की उम्मीद है।

एक बयान में कहा गयाए ष्ष्एकीकृत विनिर्माण समाधान कंपनी सनमीना कॉर्पोरेशन और रिलायंस स्ट्रेटेजिक बिजनेस वेंचर्स लिमिटेड ने आज घोषणा की है कि सनमीना की मौजूदा भारतीय इकाई ;सनमीना एससीआई इंडिया प्राइवेट लिमिटेडए एसआईपीएलद्ध में निवेश के जरिए संयुक्त उपक्रम बनाने के लिए दोनों कपंनियों के बीच करार हुआ है।ष्ष्

रिलायंस जियो के निदेशक आकाश अंबानी ने कहाए ष्ष्भारत में उच्च प्रौद्योगिकी के विनिर्माण और महत्वपूर्ण बाजार अवसरों तक पहुंच के लिए हम सनमीना के साथ काम कर रहे हैंए जिसकी हमें प्रसन्नता है।ष्ष् उन्होंने कहाए ष्ष्वृद्धि और सुरक्षा की खातिर भारत के लिए यह आवश्यक है कि दूरसंचारए आईटीए डेटा सेंटरए क्लाउडए 5जीए न्यू एनर्जी और अन्य उद्योगों में इलेक्ट्रॉनिक विनिर्माण के मामले में हम और आत्मनिर्भर होंए ऐसे समय जब हम नई डिजिटल अर्थव्यवस्था की ओर कदम बढ़ा रहे हैं।ष्ष् सनमीना के चेयरमैन और मुख्य कार्यकारी अधिकारी जुरे सोला ने कहाए ष्ष्भारत में अग्रणी एकीकृत विनिर्माण समाधान कंपनी के निर्माण के लिए रिलायंस के साथ साझेदारी करके हमें प्रसन्नता है।ष्ष्

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Check Also

सर्राफा बाजार में कमजोरी से सस्ता हुआ सोना, चांदी की भी घटी चमक

नई दिल्ली, 12 अगस्त (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। घरेलू सर्राफा बाजार में आज मामूली गिरावट नज…