Home अंतरराष्ट्रीय यूक्रेन को मदद देने के लिए अमेरिका में द्विदलीय समझौता

यूक्रेन को मदद देने के लिए अमेरिका में द्विदलीय समझौता

वाशिंगटनए 09 मार्च ;ऐजेंसी अशोक एक्सप्रेस। यूक्रेन और यूरोपीय सहयोगियों को 13ण्6 अरब डॉलर की सहायता देने के लिए अमेरिकी संसद सदस्यों में बुधवार सुबह एक द्विदलीय समझौते पर सहमति बनी। इसमेंए संघीय एजेंसियों को 1500 अरब डॉलर की वित्तपोषण सहायता के हिस्से के रूप में महामारी से निपटने के लिए कई अरब डॉलर की सहायता देना भी शामिल है। राष्ट्रपति जो बाइडन ने पिछले हफ्ते सैन्यए मानवीय और आर्थिक सहायता के रूप मे 10 अरब डॉलर का अनुरोध किया था। डेमोक्रेटिक और रिपब्लिकन सांसदों का पुख्ता समर्थन मिलने से यह राशि 13ण्6 अरब डॉलर पर पहुंच गई। व्हाइट हाउस में बाइडन ने कहाए ष्ष्हम उनका ;यूक्रेन काद्ध अत्याचारए दमनए हिंसा की कार्रवाई के खिलाफ समर्थन करने जा रहे हैं।श्

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Check Also

इजराइल को आत्मरक्षा का अधिकार है लेकिन इसे किया कैसे जाता है, यह मायने रखता है: हैरिस

वाशिंगटन, 26 जुलाई (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने इजराइल…