Home देश-दुनिया कोविड टीकाकरण में 179ण्33 करोड़ टीके लगे

कोविड टीकाकरण में 179ण्33 करोड़ टीके लगे

नई दिल्लीए 09 मार्च ;ऐजेंसी अशोक एक्सप्रेस। पिछले 24 घंटे में देश भर में 18 लाख से अधिक कोविड टीके लगाये गये हैं। इसके साथ ही कुल टीकाकरण 179ण्33 करोड़ से अधिक हो गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने बुधवार को यहां बताया कि पिछले 24 घंटे में देश में 18 लाख 69 हजार 103 कोविड टीके लगाये गये हैं। इसके साथ ही आज सुबह सात बजे तक 179 करोड़ 33 लाख 99 हजार 555 कोविड टीके दिये जा चुके हैं। मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटों में कोविड संक्रमण के चार हजार 575 नये मरीज सामने आये हैं। इनके साथ ही देश में कोरोना रोगियों की संख्या 46 हजार 962 रह गयी है। यह संक्रमित मामलों का 0ण्11 प्रतिशत है। दैनिक संक्रमण दर 0ण्61 प्रतिशत हो गयी है। मंत्रालय ने बताया कि इसी अवधि में सात हजार 416 लोग कोविड से मुक्त हुए हैं। अभी तक कुल चार करोड़ 24 लाख 13 हजार 566 लोग कोविड से उबर चुके हैं। स्वस्थ होने की दर 98ण्69 प्रतिशत है। देश में पिछले 24 घंटे में आठ लाख 97 हजार 904 कोविड परीक्षण किए गये हैं। इसी के साथ देश में अब तक कुल 77 करोड़ 52 लाख आठ हजार 471 कोविड परीक्षण किए जा चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Check Also

सर्राफा बाजार में कमजोरी से सस्ता हुआ सोना, चांदी की भी घटी चमक

नई दिल्ली, 12 अगस्त (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। घरेलू सर्राफा बाजार में आज मामूली गिरावट नज…