Home देश-दुनिया देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 150 से भी कम मौतें

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 150 से भी कम मौतें

नई दिल्लीए 09 मार्च ;ऐजेंसी अशोक एक्सप्रेस। देश में कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर की गति लगातार धीमी पड़ने के बीच पिछले 24 घंटे में वायरस की चपेट में आकर 145 लोगों की मौत हुई है। इसी के साथ मरने वालों का आकंड़ा 5ए15ए355 तक पहुंच गया है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी आंकड़ों के मुताबिकए पिछले 24 घंटों में कोरोना के 4ए575 नए मरीज सामने आए हैंए जिन्हें शामिल करते हुए देश में कुल मामलों की संख्या 4ए29ए75ए883 हो गई है। वहींए इस दौरान 7ए416 लोगों ने महामारी को मात दी। नए लोगों के स्वस्थ होने से इस महामारी से मुक्त होने वालों की संख्या बढ़कर 4ए24ए13ए566 तक हो गई है। उल्लेखनीय है कि इसी अवधि में सक्रिय मामलों की संख्या 2ए986 घटकर 46ए962 रह गई है।

देश में कोरोना मृत्यु दर 1ण्20 प्रतिशतए रिकवरी दर 98ण्69 फीसदी और सक्रमण दर 0ण्11 फीसदी बनी हुई है। केरल में पिछले 24 घंटे में सक्रिय मामलों में 191 की कमी आने के बाद इनकी संख्या घटकर 13ए493 रह गयी। वहींए 1ए871 लोगों के स्वस्थ होने के बाद इससे निजात पाने वाले लोगों की संख्या 64ए35ए236 हो गयी हैए जबकि मृतकों का आंकड़ा 66ए374 हो गया है। महाराष्ट्र में सक्रिय मामले 263 घटकर 7ए212 रह गए हैं। इस दौरान राज्य में 718 लोगों के स्वस्थ होने के बाद इस महामारी को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 77ए18ए541 हो गयी। राज्य में मृतकों का आंकड़ा 143745 पर स्थिर है। तमिलनाडु में इस दौरान सक्रिय मामले 269 घटकर 2ए145 रह गये है। वहीं 418 लोगों के स्वस्थ होने के बाद इस महामारी से मुक्त होने वालों की कुल संख्या 34ए11ए158 हो गयी हैए जबकि दो मरीजों की मौत होने के बाद मृतकों का आंकड़ा 38ए019 हो गया है। कर्नाटक में सक्रिय मामलों की संख्या 69 घटकर 3ए018 रह गयी है। इस दौरान 258 मरीजों के ठीक होने से इस महामारी से निजात पाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 38ए99ए905 हो गई है। वहीं राज्य में आठ और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 40004 पर पहुंच गया है।

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Check Also

इजराइल को आत्मरक्षा का अधिकार है लेकिन इसे किया कैसे जाता है, यह मायने रखता है: हैरिस

वाशिंगटन, 26 जुलाई (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने इजराइल…