Home खेल हमें ब्लू स्टार के खिलाफ सतर्क रहना होगा : एटीकेएमबी कोच
खेल - April 8, 2022

हमें ब्लू स्टार के खिलाफ सतर्क रहना होगा : एटीकेएमबी कोच

कोलकाता, 07 अप्रैल (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। एटीके मोहन बागान के कोच जुआन फेरांडो ने कहा कि उनकी टीम एएफसी (एशियाई फुटबॉल परिसंघ) कप में मंगलवार को होने वाले मैच में श्रीलंका की टीम ब्लू स्टार को कमतर आंकने की गलती नहीं कर सकती।

इंडियन सुपर लीग की यह टीम एएफसी कप में ब्लू स्टार के खिलाफ मैच से अपने अभियन को शुरू करेगी।

ब्लू स्टार ने पांच अप्रैल को काठमांडू में नेपाल के महिंद्रा एफसी को उनके घरेलू मैदान पर 2-1 से हराकर प्रारंभिक चरण के दूसरे दौर में अपनी जगह पक्की की थी।

फेरांडो ने अपने प्रतिद्वंद्वियों की ग्रुप चरण की जीत देखने के बाद कहा, ‘‘वे मैच की शुरुआत में धीमी फुटबॉल खेलने के बाद अचानक आक्रमण करने लगते हैं। इससे अधिक गोल करने के अवसर पैदा होते हैं। हमें सावधान रहना होगा।’’

कोच ने कहा, ‘‘श्रीलंका के ब्लू स्टार को कम आंकने का कोई कारण नहीं है। टीम के पास गेंद को पास देने का शानदार कौशल है। वे खेल के रुख को बदलने के लिए गेंद को दाहिनी ओर से बाईं ओर भेजने की रणनीति पर भी काम करते हैं।’’

एटीकेएमबी ने इंडियन सुपर लीग 2020-21 में उपविजेता रहते हुए सीधे दूसरे दौर के लिए क्वालीफाई किया था। इस सत्र में मुंबई सिटी एफसी विजेता बनी थी।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

लुई ब्रेल की 216वीं जयंती पर ब्लाइंड पर्सन्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित समारोह

नई दिल्ली ( विजय कुमार भारती)ब्लाइंड पर्सन्स एसोसिएशन, जो बुरारी में एक ब्लाइंड गर्ल्स हॉस…