Home खेल रणजी ट्राफी के नॉकआउट मैचों की मेजबानी करेगा बेंगलुरू
खेल - April 29, 2022

रणजी ट्राफी के नॉकआउट मैचों की मेजबानी करेगा बेंगलुरू

मुंबई, 28 अप्रैल (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। बेंगलुरू रणजी ट्राफी के नॉकआउट मैचों की मेजबानी करेगा जो चार जून से क्वार्टरफाइनल से शुरू होंगे और फाइनल 20 जून से खेला जायेगा।

रणजी ट्राफी का लीग चरण मौजूदा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के शुरू होने से पहले खेला गया था और बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) ने कहा था कि नॉकआउट इस लुभावनी टी20 लीग के बाद खेले जायेंगे।

पीटीआई-भाषा के पास रणजी ट्राफी नॉकआउट का कार्यक्रम है।

समझा जाता है कि खिलाड़ियों के लिये कोई भी अनिवार्य पृथकवास नहीं होगा लेकिन ‘बायो-बबल’ का माहौल बरकरार रखा जायेगा। टीमों और खिलाड़ियों को स्थल पर पहुंचने पर नेगेटिव आरटी-पीसीआर रिपोर्ट सौंपनी होगी।

चार क्वार्टरफाइनल चार से आठ जून तक खेले जायेंगे। पहले क्वार्टरफाइनल में बंगाल का सामना झारखंड से होगा।

दूसरे क्वार्टरफाइनल में 41 बार की रणजी चैम्पियन मुंबई की भिड़ंत उत्तराखंड से होगी जबकि कर्नाटक और उत्तर प्रदेश के बीच तीसरा क्वार्टरफाइनल खेला जायेगा।

चौथे क्वार्टरफाइनल में पंजाब और मध्य प्रदेश की टीम आमने सामने होंगी।

दो सेमीफाइनल 12 से 16 जून तक खेले जायेंगे जबकि प्रतिष्ठित घरेलू चैम्पियनशिप का फाइनल 20 जून को होगा।

नॉकआउट मैचों का कार्यक्रम इस प्रकार है :

क्वार्टरफाइनल : चार से आठ जून

पहला क्वार्टरफाइनल : बंगाल बनाम झारखंड

दूसरा क्वार्टरफाइनल : मुंबई बनाम उत्तराखंड

तीसरा क्वार्टरफाइनल : कर्नाटक बनाम उत्तर प्रदेश

चौथा क्वार्टरफाइनल : पंजाब बनाम मध्य प्रदेश

सेमीफाइनल : 12 से 16 जून

फाइनल : 20 से 24 जून

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Check Also

इजराइल को आत्मरक्षा का अधिकार है लेकिन इसे किया कैसे जाता है, यह मायने रखता है: हैरिस

वाशिंगटन, 26 जुलाई (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने इजराइल…