Home व्यापार सोने 559 रुपये मजबूत, चांदी 1,179 रुपये उछली
व्यापार - May 6, 2022

सोने 559 रुपये मजबूत, चांदी 1,179 रुपये उछली

नई दिल्ली, 05 मई (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। वैश्विक बाजारों में तेजी के रुख के अनुरूप दिल्ली सर्राफा बाजार में बृहस्पतिवार को सोना 559 रुपये की तेजी के साथ 51,081 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी।

इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 50,522 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

इसी तरह, चांदी की कीमत भी 1,179 रुपये उछलकर 63,427 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 62,248 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव तेजी के साथ 1,893 डॉलर प्रति औंस हो गया जबकि चांदी 22.95 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रही।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘बृहस्पतिवार को न्यूयॉर्क स्थित जिंस एक्सचेंज कॉमेक्स में सोने का हाजिर भाव 0.61 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,893 डॉलर प्रति औंस था जिससे सोने की कीमतों में मजबूती रही। अमेरिकी एफओएमसी (फेडरल ओपन मार्केट कमेटी) की बैठक के बाद डॉलर सूचकांक के पांच वर्ष के उच्चतम स्तर से नीचे आने के साथ सोने की कीमतों में तेजी आई।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Check Also

सर्राफा बाजार में कमजोरी से सस्ता हुआ सोना, चांदी की भी घटी चमक

नई दिल्ली, 12 अगस्त (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। घरेलू सर्राफा बाजार में आज मामूली गिरावट नज…