Home देश-दुनिया बिहार, तेलंगाना की दो राज्यसभा सीटों के लिए उपचुनाव 30 मई को होगा: निर्वाचन आयोग

बिहार, तेलंगाना की दो राज्यसभा सीटों के लिए उपचुनाव 30 मई को होगा: निर्वाचन आयोग

नई दिल्ली, 05 मई (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। निर्वाचन आयोग ने बृहस्पतिवार को कहा कि राज्यसभा की दो सीटों के लिए उपचुनाव 30 मई को होंगे। राज्यसभा की इन दो सीटों में बिहार और तेलंगाना की एक-एक सीटें शामिल हैं।

बिहार से राज्यसभा की सीट 27 दिसंबर, 2021 को जद (यू) सदस्य महेंद्र प्रसाद के निधन के चलते खाली हुई थी। उनका कार्यकाल अन्यथा 2 अप्रैल, 2024 को समाप्त होना था।

चार दिसंबर, 2021 को टीआरएस सदस्य बी. प्रकाश के इस्तीफे के बाद तेलंगाना से राज्यसभा की सीट के लिए उपचुनाव कराना जरूरी हो गया था। उनका कार्यकाल भी 2 अप्रैल, 2024 को समाप्त होना था।

स्थापित प्रथा के अनुसार शाम चार बजे मतदान समाप्त होने के एक घंटे बाद मतगणना होगी।

निर्वाचन आयोग ने एक बयान में कहा, दोनों उपचुनावों के लिए अधिसूचना 12 मई को जारी की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Check Also

सर्राफा बाजार में कमजोरी से सस्ता हुआ सोना, चांदी की भी घटी चमक

नई दिल्ली, 12 अगस्त (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। घरेलू सर्राफा बाजार में आज मामूली गिरावट नज…