Home अंतरराष्ट्रीय कनाडा में पिस्तौल के कारोबार को सीमित करने के लिए नया विधेयक पेश

कनाडा में पिस्तौल के कारोबार को सीमित करने के लिए नया विधेयक पेश

टोरंटो, 31 मई (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के नेतृत्व वाली सरकार ने पिस्तौल के आयात, खरीद या बिक्री को सीमित करने संबंधी एक विधेयक सोमवार को पेश किया। ट्रूडो ने कहा, ‘‘हम इस देश में पिस्तौल की संख्या सीमित कर रहे हैं।’’ इस कानून से निजी मालिकाना हक वाली पिस्तौलों की बढ़ती संख्या पर लगाम लगने की उम्मीद है।

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘कनाडा में कहीं भी पिस्तौल खरीदना, बेचना, स्थानांतरित करना या आयात करना अवैध होगा।’’ कनाडा में 1,500 प्रकार की सैन्य-शैली के हथियारों पर प्रतिबंध लगाने और एक अनिवार्य वापसी खरीद कार्यक्रम की पेशकश करने की योजना पहले से ही है, जो वर्ष के अंत में शुरू होगी।

ट्रूडो सख्त बंदूक कानून बनाने की लंबे समय से योजना बना रहे थे, लेकिन नए कदमों की शुरुआत इस महीने अमेरिका के उवाल्डे, टेक्सास और बफेलो में हुईं गोलीबारी की घटनाओं के बाद हुई।

आपातकालीन तैयारी मंत्री बिल ब्लेयर ने कहा कि कनाडा अमेरिका से बहुत अलग है। ब्लेयर ने कहा, ‘‘कनाडा में बंदूक का स्वामित्व अधिकार नहीं, बल्कि विशेषाधिकार है। यह सिद्धांत कनाडा को दुनिया के कई अन्य देशों, विशेष रूप से दक्षिण में हमारे सहयोगियों और मित्रों से अलग करता है। कनाडा में बंदूकें केवल शिकार और खेल के लिए उपयोग की जाती हैं।’’

बंदूकों तक आसान पहुंच नहीं होने के कारण कनाडा में अमेरिका की तुलना में हुईं सामूहिक गोलीबारी की घटनाओं की संख्या कम है, हालांकि अमेरिका की आबादी भी कनाडा की तुलना में कहीं अधिक है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Check Also

यूक्रेन के ड्रोन हमले से रूस के ईंधन टर्मिनल पर लगी आग

मॉस्को, 24 अप्रैल (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। रूस के स्मोलेंस्क क्षेत्र में यूक्रेनी सशस्त्…