शेयरचैट 30 करोड़ डॉलर के वित्तपोषण के लिए गूगल, टेमासेक से बात कर रही
नई दिल्ली, 31 मई (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। सोशल मीडिया मंच शेयरचैट की कंपनी मोहल्ला टेक 30 करोड़ डॉलर के वित्तपोषण दौर के लिए गूगल, टेमासेक और अन्य निवेशकों से बात कर रही है। यह जानकारी देने वाले सूत्र ने बताया कि सौदा जून में पूरा होने की उम्मीद है। इस वित्तपोषण दौर के समय शेयरचैट का मूल्यांकन पांच अरब डॉलर रहने का अनुमान है।
सूत्र ने बताया, ‘‘30 करोड़ डॉलर के वित्तपोषण के लिए मोहल्ला टेक की गूगल, वर्तमान निवेशक टेमासेक और अन्य निवेशकों के साथ आगे के दौर की बातचीत चल रही है। इस लेनदेन के समय शेयरचैट का मूल्यांकन करीब पांच अरब डॉलर रहने का अनुमान है।’’ टेमासेक के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘टेमासेक बाजार की अटकलों और अफवाहों पर कोई टिप्पणी नहीं करती है।’’ गूगल ने भी इस विषय पर कोई जवाब नहीं दिया।
सर्राफा बाजार में गिरावट जारी, सोना व चांदी की कीमत में लगातार तीसरे दिन आई कमी
नई दिल्ली, 20 सितंबर (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। घरेलू सर्राफा बाजार में शुक्रवार को लगातार…