Home व्यापार टेकईगल ने गुजरात में ड्रोन के जरिए पहुंचाई डाक
व्यापार - May 31, 2022

टेकईगल ने गुजरात में ड्रोन के जरिए पहुंचाई डाक

मुंबई, 31 मई (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। गुरुग्राम के स्टार्टअप टेकईगल ने मंगलवार को कहा कि भारतीय डाक विभाग के साथ सहयोग में शुरू की गई आरंभिक परियोजना के तहत उसने एक ड्रोन के जरिए गुजरात में डाक सफलतापूर्वक पहुंचाई। कंपनी ने एक विज्ञप्ति में बताया कि इस तरह के काम के लिए ड्रोन की यह पहली उड़ान थी जिसमें 46 किलोमीटर की दूरी आधे घंटे से भी कम समय में तय करते हुए गुजरात के कच्छ क्षेत्र में डाक भेजी गई।

टेकईगल ने पिछले महीने देश की सबसे तेज गति की हाइब्रिड इलेक्ट्रिक वर्टिकल टेक-ऑफ एंड लैंडिंग (वीटीओएल) सेवा ‘वर्टिप्लेन एक्स3’ शुरू की थी। इसकी रेंज 100 किलोमीटर है और यह तीन किलोग्राम तक वजन का पार्सल ले जा सकता है। यह अधिकतम 120 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से उड़ान भर सकता है। टेकईगल के संस्थापक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी विक्रम सिंह मीणा ने बताया कि 27 मई को कंपनी के ‘वर्टिप्लेन एक्स3’ ने भुज तालुका के हाबे गांव से भारतीय डाक विभाग की डाक कच्छ जिले के भाचानू तालुका के नेर गांव में पहुंचाई। उन्होंने बताया कि यह एक ही उड़ान में सबसे लंबी ड्रोन डिलीवरी रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Check Also

सर्राफा बाजार में कमजोरी से सस्ता हुआ सोना, चांदी की भी घटी चमक

नई दिल्ली, 12 अगस्त (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। घरेलू सर्राफा बाजार में आज मामूली गिरावट नज…