‘द आर्चीज’ के सेट से खुशी कपूर ने शेयर की तस्वीरें
मुंबई, 06 जून (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। बॉलीवुड फिल्मकार बोनी कपूर और दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी कपूर ने अपनी आने वाली फिल्म ‘द आर्चीज’ के सेट से सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर की है।
खुशी कपूर जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही है। जोया अख्तर की फिल्म ‘द आर्चीज’ के साथ खुशी अपने अभिनय जीवन की शुरूआत करने जा रही है। इस समय खुशी ऊटी में फिल्म के अगले शेड्यूल की शूटिंग कर रही हैं। उन्होंने ऊटी से तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह अपने किरदार के लुक में नजर आ रही हैं।
इन तस्वीरों को खुशी कपूर ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है।फोटो में खुशी ब्लैक कलर के टॉप और जींस के साथ हरे रंग की जैकेट पहने हुए नजर आ रही हैं।
गौरतलब है कि फिल्म ‘द आर्चीज’ में खुशी कपूर के साथ शाहरूख खान की बेटी सुहाना खान अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा भी फिल्मों में डेब्यू करने जा रहे हैं। यह फिल्म चर्चित कॉमिक बुक ‘आर्चीज’ का बॉलीवुड एडेप्टेशन है।
सर्राफा बाजार में गिरावट जारी, सोना व चांदी की कीमत में लगातार तीसरे दिन आई कमी
नई दिल्ली, 20 सितंबर (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। घरेलू सर्राफा बाजार में शुक्रवार को लगातार…