मलेशिया में कोविड के एक हजार 128 नए मामले, नौ की मौत
कुआलालंपुर, 08 जून (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। मलेशिया में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के एक हजार 128 के नये मामले सामने आये हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय के मंगलवार मध्यरात्रि तक जारी आंकड़ों के अनुसार नये मामलों के सामने आने के साथ ही देश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 45 लाख17 हजार 447 हो गई है।
मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार नये संक्रमितो में एक विदेश से आया हुआ व्यक्ति शामिल है जबकि एक हजार 127 मामले स्थानीय संक्रमण के है।
इसी दौरान नौ लोगों की और मौत होने के बाद मृतकों आंकड़ा बढ़कर 35 हजार 699 हो गया।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि 1547 संक्रिमत को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दिये जाने के बाद ठीक हुये कुल रोगियों की संख्या 44 लाख 60 हजार 546 हो गयी।
फिलहाल 21 हजार 202 रोगी उपचाराधीन है जिनमे 25 गहन चिकित्सा इकाई में भर्ती है और 12 ऑक्सीजन पर रखा गया है।
सर्राफा बाजार में गिरावट जारी, सोना व चांदी की कीमत में लगातार तीसरे दिन आई कमी
नई दिल्ली, 20 सितंबर (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। घरेलू सर्राफा बाजार में शुक्रवार को लगातार…