Home खेल एफसी गोवा ने एडु बेदिया को किया रिटेन
खेल - June 15, 2022

एफसी गोवा ने एडु बेदिया को किया रिटेन

पणजी, 14 जून (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। एफसी गोवा ने मंगलवार को पुष्टि की है कि स्पेनिश मिडफील्डर एडु बेदिया ने क्लब के साथ अनुबंध को 2023 तक बढ़ा दिया है। बेदिया 2017-18 सत्र के बाद से एफसी गोवा की पहली टीम का हिस्सा रहे हैं। लगभग पांच वर्षों में स्पेनिश मिडफील्डर ने सभी प्रतियोगिताओं में एफसी गोवा के लिए 102 मैच खेले हैं, इस अवधि के दौरान 13 गोल किए और इतनी ही सहायता प्रदान की।

एडु बेदिया ने बताया, एफसी गोवा 2017 से मेरा घर रहा है। यह मेरे करियर में एक क्लब से ज्यादा मायने रखता है। गोवा और प्रशंसक मेरे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा रहे हैं। मैं टीम के साथ वापस आकर खुश हूं। उन्होंने आगे कहा, मेरे लिए विभिन्न व्यक्तिगत मुकाम को पूरा करना और क्लब के साथ ख्याति जीतना मेरे लिए खुशी की बात है। हालांकि, मेरा मानना है कि यह आने वाला सीजन क्लब में मेरा योगदान सबसे महत्वपूर्ण होगा। एफसी गोवा के फुटबॉल निदेशक रवि पुष्कुर ने भी बेदिया के रिटेंशन पर खुलकर बात की। पिछले चार सीजन में, स्पैनियार्ड गोवा के लिए कई प्रतिष्ठित क्षणों का हिस्सा रहे हैं, जिसमें एएफसी चैंपियंस लीग के ग्रुप चरणों में किसी भारतीय टीम द्वारा किया गया पहला गोल भी शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Check Also

सर्राफा बाजार में कमजोरी से सस्ता हुआ सोना, चांदी की भी घटी चमक

नई दिल्ली, 12 अगस्त (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। घरेलू सर्राफा बाजार में आज मामूली गिरावट नज…