यूक्रेन के 144 सैनिकों ने की घर वापसी
कीव, 30 जून (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। यूक्रेन में इस साल 24 फरवरी को शुरू हुए रूसी सैन्य अभियान के बाद से अब बड़े पैमाने पर युद्धबंदी रिहा किए गए।
बुधवार को टेलीग्राम पर अपने एक संदेश में यूक्रेन के सैन्य खुफिया विभाग ने कहा, ‘यह रूसी सैन्य अभियान के शुरू होने के बाद अब तक युद्धबंदियों की रिहाई का सबसे बड़ा आदान-प्रदान है। कुल 144 यूक्रेनी युद्धबंदी रिहा किए गए हैं, जिनमें से 95 अज़ोवस्टल स्टील प्लांट की रक्षा में तैनात जवान थे।’
इसमें कहा गया कि अभी तक जितने भी यूक्रेनी रिहा हुए हैं, उनके शरीर पर जलने-कटने के गहरे निशान हैं।
‘द गार्डियन’ ने एक रूसी समर्थक अलगाववादी प्रमुख के हवाले से युद्धबंदियों की अदला-बदली की पुष्टि करते हुए कहा कि 144 अलगाववादी सैनिकों को लौटा दिया गया है।
सर्राफा बाजार में कमजोरी से सस्ता हुआ सोना, चांदी की भी घटी चमक
नई दिल्ली, 12 अगस्त (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। घरेलू सर्राफा बाजार में आज मामूली गिरावट नज…