Home अंतरराष्ट्रीय रूसी मिसाइलों ने ओदेसा में रिहायशी इमारतों पर हमला किया

रूसी मिसाइलों ने ओदेसा में रिहायशी इमारतों पर हमला किया

कीव, 01 जुलाई (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। यूक्रेन की आपात सेवाओं ने कहा कि युद्धग्रस्त देश के ओदेसा क्षेत्र में रिहायशी इमारतों पर मिसाइल हमले किए गए, जिससे लोग हताहत हुए हैं।

शुक्रवार तड़के हुए हमले के वीडियो में ओदेसा में इमारतों का मलबा देखा गया।

यह हमला ऐसे समय में हुआ है जब रूसी सेना काला सागर के एक प्रमुख द्वीप स्नेक आइलैंड से बृहस्पतिवार को पीछे हट गयी, जिससे यूक्रेन के अहम बंदरगाह शहर ओदेसा पर खतरा कम हो गया है। हालांकि, रूसी सैनिक पूर्वी लुहान्स्क प्रांत को घेरने की कोशिशों में जुटे हैं।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Check Also

सर्राफा बाजार में कमजोरी से सस्ता हुआ सोना, चांदी की भी घटी चमक

नई दिल्ली, 12 अगस्त (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। घरेलू सर्राफा बाजार में आज मामूली गिरावट नज…