Home देश-दुनिया बंगाल के कपल ने बांग्लादेशी बताकर फ्रांस में ले ली शरण, दिल्ली एयरपोर्ट पर धरे गए

बंगाल के कपल ने बांग्लादेशी बताकर फ्रांस में ले ली शरण, दिल्ली एयरपोर्ट पर धरे गए

नई दिल्ली, 12 जुलाई (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। फेक डॉक्यूमेंट्स के सहारे फ्रांस में शरण लेने वाले एक भारतीय दंपति को 8 जुलाई को दिल्ली हवाई अड्डे पर पकड़ा गया था। आरोप है कि कपल ने जाली बांग्लादेशी नागरिकता दस्तावेजों के सहारे फ्रांस में शरण ली थी। आरोपी दंपति की पहचान पश्चिम बंगाल के मूल निवासी बिस्वजीत और उनकी पत्नी रिंकू दास के रूप में हुई है। पुलिस ने कहा कि यह दंपति रिंकू के पिता के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए फ्रांस से अपनी नाबालिग बेटी के साथ भारत आया था।

पुलिस ने बताया कि उनके पास से भारतीय पासपोर्ट के साथ-साथ फ्रांसीसी ट्रैवल डॉक्यूमेंट्स भी पाए गए। जब दंपति वापस फ्रांस जाने के लिए इमिग्रेशन काउंटर पर था तब उनकी यह चोरी पकड़ी गई। द इंडियन एक्सप्रेस ने पुलिस के हवाले से लिखा कि दंपति 2018 में कतर में था, जहां उन्होंने कथित तौर पर एक एजेंट से मुलाकात की, जिसने कहा कि वह उन्हें फ्रांस में शरण दिलाने में मदद कर सकता है।

पुलिस उपायुक्त तनु शर्मा (इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा) ने बताया, “उन्हें इस एजेंट द्वारा बताया गया था कि यदि उनके पास बांग्लादेशी दस्तावेज हैं, तो फ्रांस में शरण प्राप्त करना आसान होगा। उस एजेंट ने दंपति से इसके लिए लगभग 8-9 लाख रुपये लिए थे। वे बाद में फ्रांस में रह रहे थे।” डीसीपी ने कहा, “मामला संदिग्ध लग रहा था क्योंकि उन्होंने इससे पहले भारतीय पासपोर्ट का इस्तेमाल करके यात्रा की थी लेकिन इस बार वे फ्रांसीसी दस्तावेजों का इस्तेमाल कर रहे थे। बाद में दंपति से मामले के बारे में पूछताछ की गई तो सारी बात सामने आ गई।”

पुलिस ने कहा कि जहां फ्रांसीसी दस्तावेजों में उनका सरनेम ‘सरकार’ था, वहीं भारतीय पासपोर्ट में उनका सरनेम ‘दास’ था। बिस्वजीत को पुलिस हिरासत में ले लिया गया जबकि रिंकू को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। उनकी बेटी को परिवार के अन्य सदस्यों को सौंप दिया गया है। पुलिस ने कहा कि भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 420 (धोखाधड़ी), 468 (धोखाधड़ी के लिए जालसाजी) 471 (फर्जी दस्तावेजों को असली के रूप में इस्तेमाल करना) के साथ-साथ पासपोर्ट अधिनियम की धारा 12 (विभिन्न अपराध और दंड) के तहत मामला दर्ज किया गया।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Check Also

सर्राफा बाजार में कमजोरी से सस्ता हुआ सोना, चांदी की भी घटी चमक

नई दिल्ली, 12 अगस्त (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। घरेलू सर्राफा बाजार में आज मामूली गिरावट नज…